[5/28, 2:53 PM] Pushpa Tiwari:
जैसा कि हम सभी जानते हैं शुक्र ग्रह जीवन में भोग विलासिता का कारक है और भौतिक सुखों का कारक है ।जीवन की जो भी भौतिक सुख है उन सभी का प्रदाता शुक्र है कुंडली में अगर ये अच्छे भाव में हो तो मनुष्य को ऐश्वर्य सुख समृद्धि सभी कुछ प्रदान करता है वाहन सुख का कारक है और अच्छे लग्जरी घरों का भी कारक है हमारी जो आलीशान आवास होते हैं बंगले होते हैं उन सभी का कारक शुक्र ग्रह है कर्म क्षेत्र की बात करें तो नाटक ,कला, सौंदर्य प्रसाधन, इंटीरियर डिजाइनिंग, हीरा ,सफेद वस्तु, आदि का कारक ग्रह शुक्र है।
अभी तक गोचर में गुरु,शुक्र,शनि ग्रह वक्री चल रहे हैं।
*शुक्र ग्रह ऐश्वर्य समृद्धि का कारक है यह ग्रह 7 जून से लेकर 17 जून तक गोचर में वर्गोत्तम नवमांश* में स्थित हो जाएगा वर्गोत्तम ग्रह बहुत ही शुभ फल प्रदान करते हैं यदि वे शुभ ग्रह है और कुंडली में शुभ स्थानों पर स्थित है ।
हम अभी लग्न के अनुसार की बात करें :--
*मेष* राशि वाले जातकों के लिए यह शुक्र द्वितीय भाव में गोचर करेगा जो कि वक्री होकर और वर्गोत्तम नवमांश में होगा द्वितीय भाव है धनवानी कुटुंब परिवार आदि का भाव है तो इसमें बहुत समृद्धि करेगा बैंक बैलेंस में पहले से वृद्धि करेगा लक्ष्मी कारक होगा और आयुष्य कारक भी होगा।
*वृष* लग्न की बात करें तो वृषभ राशि वालों के लिए वर्गोत्तम होकर रहेगा तो उन्हें स्वास्थ्य संबंधित अच्छा फल प्रदान करेगा और जीवन साथी से सुख मिलेगा जो अभी अविवाहित है उनके विवाहित होने के अवसर भी प्रदान करेगा ।
*मिथुन* राशि वालों के लिए शुक्र द्वादश भाव में गोचर करेगा ये जाटल लग्ज़री आइटम खरीद सकते हैं और विदेश यात्रा भी करवा सकते है।
*कर्क* राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फल प्रदान करेगा ग्यारहवें भाव में बहुत ही अच्छी उपलब्धियां प्रदान करेगा।ऑफिस में अप्रत्याशित लाभ होने की पूरी संभावना है।
*सिंह* राशि, में शुक्र दशम भाव में कर्मक्षेत्र के भाव का स्वामी हो जाएगा।
[5/28, 3:04 PM] Pushpa Tiwari: सिंह राशि वालों के लिए यह शुक्र दशम स्थान में वर्गोत्तम होगा कर्म क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि दिलाएगा नया व्यापार शुरू कर सकते हैं यह सौंदर्य प्रसाधन का हो सकता है हीरे का हो सकता है या कुछ भी अन्य जो शुक्र से संबंधित व्यवसाय है वह आप कर सकते हैं ।
*कन्या* राशि वालों के लिए नवम भाव में वर्गोत्तम शुक्र गोचर करेगा भाग्य को बढ़ाएगा जो इनके इतने लंबे लंबे समय से अटके हुए थे वह कार्य पूरे होंगे विदेश यात्रा भी करवा सकता है और विदेशों से धन भी प्राप्त करवा सकता है ।
*तुला* राशि वालों के लिए यह शुक्र अष्टम स्थान में गोचर करेगा वैसे तो लग्नेश अष्टम स्थान में होना यानी कि स्वास्थ्य संबंधी कुछ प्रॉब्लम दे सकता है, ससुराल में आपका पक्ष मजबूत होगा।
*वृश्चिक* राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा फल प्रदान करेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और धन लाभ प्राप्त होगा।
*धन*ु राशि वालों की बात करें धनु राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है किसी कोर्ट केस में खर्चा करवा सकता है।
*मकर* राशि वालों के लिए पंचम भाव में बहुत ही अच्छा है तो उसमें भी आपको बहुत बड़ी उपलब्धि प्रदान करवा सकता है। सन्तान संबन्धी शुभ समाचार प्राप्त होंगें।
*कुंभ* राशि वालों के लिए इस समय में आप भी अपना नया वाहन प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों से राहत मिलेगी।
*मीन* राशि वालो के लिए तृतीय भाव मे वर्गोत्तम होकर गोचर करेगा,समाज मे आपका नाम होगा तथा सामाजिक कार्यो में धन भी व्यय हो सकता है।
।।शुभमस्तु।।